Best birthday wish for Sister HAPPY BIRTHDAY SISTER 2021 heart touching birthday shayari for sister TOP 5. heart touching birthday wishes for sister in hindi.. birthday wishes for sister in hindi and english. happy birthday shayari for sister in hindi. birthday wishes for sister in hindi funny. sister birthday wishes in english. birthday wishes in hindi. heart touching birthday wishes for sister in english. birthday wishes for sister in hindi download
1.) तुम मेरा सहारा हो, मेरी ताकत,मेरी दोस्त और मार्गदर्शक भी हो।इस दुनिया में मेरे लिए तुमसे बढ़कर कोई नहीं।बस यही दुआ है कि ऊपरवाला तुम पर अपना सारा प्यार लुटा दे।किस्मत तुम्हारा साथ दे। मेरी प्यारी बहना अपना ख्याल रखना।हैप्पी बर्थ डे
2.) तुम्हारी जिंदगी का हर लम्हा खुशियों से भर जाए,जहाँ का कोई ग़म तुम्हारे पास भी न आए।ख्वाहिशों की हर मंजिल तुम्हारे कदम चूमती जाए।जन्मदिन बहुत मुबारक हो प्यारी बहना, हमेशा खुश रहना।
3.) मेरी मुश्किलों में हर पल तुमने मेरा साथ दिया,मेरे बचपन की हर याद में तुम्हारा जिक्र शामिल है,वर्षों के इस सफर में मेरी सबसे अच्छी दोस्त हो तुम।मुझे खुद पर जो भरोसा है उसकी वजह भी तुम हो।हमने साथ में जो हसीं लम्हे गुजारे काश वे फिर लौट के आ जाएं।तुम्हें जन्म दिन बहुत बहुत मुबारक हो।
4.) तुम न सिर्फ मेरी सबसे प्यारी बहन हो बल्कि मेरी दोस्त भी हो।ज़िन्दगी में तुम जो भी चाहो वह सब तुम्हें हासिल हो।मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे तुम्हारी जैसी बहन मिली।हैप्पी बर्थ डे मेरी सबसे प्यारी बहन।
5.) कुछ मीठी यादें छोड़कर वो बचपन चला गया।तुमने ही मेरे बचपन को सबसे खास बनाया था।वो दिन गुजर गए मगर यादों के निशान बाकी हैं।तुम्हारा आने वाला कल बहुत हसीं हो तुम्हारे जन्मदिन पर बस यही दुआ है।
Please do not enter any spam link in the comment box.